पूर्व जदयू विधायक बीमा भारती के घर कुर्की, राजद ने कहा जदयू की साजिश

पूर्व जदयू विधायक और राजद नेत्री बीमा भारती के पुत्र के हत्याकांड में फरार होने के कारण पूर्णिया पुलिस ने उनके घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से राजद में हलचल मच गई, जिसे पार्टी ने जदयू की राजनीति से प्रेरित बताया। बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे राजा पर गोपाल यादुका हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। अवधेश मंडल ने 5 अगस्त को आत्मसमर्पण किया, लेकिन राजा अभी भी फरार हैं। पूर्णिया पुलिस ने राजा की गिरफ्तारी के लिए कुर्की का आदेश प्राप्त कर बीमा भारती के घर पर इश्तेहार चिपकाया। बीमा भारती ने जदयू छोड़कर राजद का साथ दिया था, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गईं।

पूर्व जदयू विधायक बीमा भारती के घर कुर्की, राजद ने कहा जदयू की साजिश

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

सीमांचल के पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में 5 बार विधायक और एक बार मंत्री रहीं बीमा भारती की मुश्किलें तभी से थमने का नाम नहीं ले रही है जब से उन्होंने जदयू को तिलांजलि दे कर राजद का दामन थामा है।

20 सितंबर को पूर्णिया पुलिस ने पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के निर्वाचन क्षेत्र रूपौली  विधानसभा क्षेत्र के भिट्टा स्थित निजी घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में अभियुक्त बनाए गए बीमा भारती के पुत्र फरार चल रहे हैं। क्षेत्र के चर्चित गोपाल यादुका हत्याकांड में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे राजा पर आरोप है।

हत्याकांड में नाम आने के बाद से ही बेटा राजा फरार है, जबकि पति अवधेश मंडल ने बीते 5 अगस्त को ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद से ही पति अवधेश मंडल जेल में बंद हैं। लेकिन , बेटे राजा फरार चल रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से राजद महकमें में खलबली सी मची हुई है। बीमा भारती के समर्थक पुलिस की इस कुर्की जब्ती की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई बता रहे हैं।

जबकि पूर्णिया पुलिस का कहना है कि राजा की गिरफ्तारी के लिए रूपौली पुलिस काफी पहले ही गिरफ्तारी वारंट हासिल कर चुकी थी, पर वो फरार था। इसलिए पुलिस ने कोर्ट से कुर्की के इश्तेहार के लिए आदेश मांगा तो कोर्ट से कुर्की का आदेश भी प्राप्त हो गया था। जिसके आधार पर रूपौली पुलिस ने 3 जुलाई की शाम में बीमा भारती के आवास पर इश्तेहार चिपकाया था।

स्मरणीय है कि हत्याकांड के इस मामले में गिरफ्तार चारों आरोपी विकास कुमार, ब्रजेश यादव, संजय भगत और विशाल राय को 48 घंटे की रिमांड पर लिया गया था और पूछताछ में विधायक के पति अवधेश मंडल और विधायक के पुत्र राजा का नाम प्रकाश में आया था।

हम यहां बता देते हैं कि पूर्व में बीमा भारती जदयू के साथ समर्पित रहीं थीं लेकिन नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट के दौरान पटना जाने के रास्ते में हुई पुलिस की एक कार्रवाई को जदयू द्वारा सुनियोजित समझकर बीमा भारती अचानक जदयू से नाराज हो सीधे राजद के कुनबे में जा पहुंची थीं और तभी से वह जदयू को तिलांजलि देकर राजद के साथ खड़ी हो गई थीं।

बीते लोक सभा चुनाव के दौरान इसी कारण वह राजद की टिकट पर पूर्णिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की सीट से चुनाव लड़ी थी और निर्दलीय पप्पू यादव की जीत हुई थी।